Last Updated: Monday, October 24, 2011, 16:02

नई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने टीम अन्ना को मिली अनुदान राशि को अपने ट्रस्ट के खाते में डालने के आरोपों का सामना कर रहे अरविंद केजरीवाल के समर्थन में उतरते हुए कहा कि लेखा कार्य होने के बाद सचाई सामने आ जाएगी।
पाटकर ने कहा, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाए गए आरोपों से मैं सहमत नहीं हूं। स्वामी अग्निवेश ने खुद मुझे बताया था कि उन्होंने कोई आरोप नहीं लगाया बल्कि वह कुछ लोगों द्वारा उठाए गए सवालों का हवाला दे रहे थे। उनकी टिप्पणी इन आरोपों के बीच सामने आई है कि केजरीवाल ने अन्ना आंदोलन के लिए मिले अनुदान को अपने एक ऐसे ट्रस्ट में जमा कराया है जिसमें टीम के अधिकांश प्रमुख सदस्य शामिल नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह या सवाल नहीं हो सकते क्योंकि विशेष लेखा कराया जा रहा है जिसे जल्द ही सार्वजनिक कर दिया जाएगा। पाटकर ने कहा, विशेष लेखा के बाद किसी भी संदेह को उठाया जा सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 25, 2011, 09:34