Last Updated: Friday, March 29, 2013, 17:35

नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़े हुए बिजली बिलों के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के अनिश्चितकालीन अनशन का आज सातवां दिन है और इस बीच उन्हें कई जानी-मानी शख्सियतों का समर्थन मिला है जिनमें पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त जेएम लिंगदोह और पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल रामदास शामिल हैं।
आप पार्टी ने आज लिंगदोह, रामदास, न्यायमूर्ति वी.आर. कृष्ण अय्यर, राष्ट्रीय ज्ञान आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. पीएम भार्गव और कुछ अन्य लोगों के संयुक्त पत्र को मीडिया को जारी किया जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार से अनुरोध किया है कि केजरीवाल ने जिन गड़बड़ियों की ओर इशारा किया है उस तरफ राज्य सरकार को ध्यान देना चाहिए और तत्काल जरूरी कदम उठाने चाहिए।
पत्र में कहा गया है, ‘दिल्ली के नागरिक, जिनमें से अधिकतर दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करते हैं और बढ़े हुए बिल अदा नहीं कर सकते, वे अवज्ञा के अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहते हैं। वे अहिंसक तरीके से ऐसा करना चाहते हैं तथा सजा एवं दंडात्मक कार्रवाई समेत कोई भी नतीजा भुगतने के लिए तैयार हैं।’
उन्होंने कहा, ‘ऐसे हालात में हम सविनज्ञ अवज्ञा के इस आह्वान को अपना समर्थन जताते हैं।’ इन सभी प्रतिष्ठित लोगों ने दावा किया कि केजरीवाल ने ऐसे समय में सविनय अवज्ञा आंदोलन के लिए आवाज उठाई है जब बिजली और पानी के भ्रष्टाचार को रोकने की गुहार का कोई असर नहीं हो रहा।
आप पार्टी ने एक अलग बयान में दावा किया कि बढ़े हुए बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने के लिए कल 1,00,396 लोगों ने शपथ ली और यह संख्या 3,75,040 के स्तर पर पहुंच गयी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि करीब 3,000 पार्टी कार्यकर्ता अपने घरों को लघु असहयोग केंद्रों में तब्दील कर देंगे। 264 असहयोग केंद्र पहले ही चल रहे हैं। विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि अनशन पर बैठे केजरीवाल की हालत स्थिर है। उनका रक्तचाप 108..66, पल्स 67, शुगर का स्तर 123 और वजन 59 किलोग्राम है। कीटोन का स्तर कल 3 प्लस था जो घटकर 2 प्लस हो गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 29, 2013, 17:35