Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 13:08

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: कानून मंत्री सलमान खुर्शीद अरविंद केजरीवाल को अदालत के कटघरे में घसीटेंगे। एक चैनल से बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि केजरीवाल के आरोप ऐसे नहीं हैं जिनका जवाब दिया जाए। लेकिन वह उनके खिलाफ अदालत में आपराधिक मामला दायर करेंगे।
दरअसल सलमान खुर्शीद के खिलाफ इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने बाद में, पहले एक टीवी चैनल ने आरोप लगाए।
यह मामला एक एनजीओ से जुड़ा है जिसके प्रमुख सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लूईस खुर्शीद हैं। लगाए गए इन आरोप के मुताबिक जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट ने यूपी के कई जिलों में अधिकारियों के जाली हस्ताक्षर कर पैसे इधर से उधर किए। इसमें 71.50 लाख रुपये के घपले की बात कही जा रही है।
अरविंद केजरीवाल के इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद पर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा विकलांगों को सहायता उपकरण वितरित करने की आड़ में बडे पैमाने पर वित्तीय घपले का आरोप लगाते हुए इस मामले की समुचित कानूनी कार्रवाई तथा मंत्री के इस्तीफे की मांग की थी।
आरोप लगाया गया है कि सलमान खुर्शीद के ट्रस्ट द्वारा केंद्रीय समाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्रालय से मिली धनराशि से उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में विकलांगों को बैसाखियां, तिपहिया साइकिल, सुनने की मशीन सहित अन्य सामग्री वितरित की जानी थी लेकिन ट्रस्ट की डाइरेक्टर लुईस खुर्शीद ने अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर से फर्जी शिविरों का आयोजन दिखाकर लाखों रुपये का गबन कर लिया।
First Published: Thursday, October 11, 2012, 13:04