Last Updated: Sunday, February 26, 2012, 18:20
पटना : टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल के संसद में ‘बलात्कारियों, हत्यारों और लुटेरों’ के बैठे होने के विवादास्पद बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने रविवार को कहा कि अगले महीने से शुरू होने वाले बजट सत्र के दौरान उनके नेता संसद में केजरीवाल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे।
राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और राज्यसभा सदस्य रामकृपाल यादव ने केजरीवाल के संसद में ‘बलात्कारियों, हत्यारों और लुटेरों’ के बैठे होने के विवादास्पद बयान पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगले महीने से शुरू होने वाले बजट सत्र के दौरान उनके नेता संसद में केजरीवाल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे।
उन्होंने कहा कि टीम अन्ना के उक्त नेता ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और उन्हें इलाज के लिए पागलखाने भेजे जाने की जरूरत है। यादव ने केंद्र सरकार से केजरीवाल को तुरंत गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेजे जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध छेडे गए टीम अन्ना के आंदोलन को जनता द्वारा नकार दिए जाने के बाद केजरीवाल विदेशी ताकतों के इशारे पर देश के लोकतांत्रिक ढ़ांचे को अस्थिर करना चाहते हैं।
केजरीवाल के इस बयान पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा कि वे ऐसे लोगों की बातों पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करना चाहते जो कि अपने को सही और राजनेताओं को भ्रष्ट समझता हो। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 26, 2012, 23:50