Last Updated: Saturday, October 20, 2012, 20:14

नई दिल्ली : केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि सप्ताह के प्रारम्भ में फर्रुखाबाद में उनके द्वारा की गई टिप्पणी तोड़-मरोड़कर पेश की गई और उन्होंने इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल को उनके फर्रुखाबाद दौरे को लेकर कोई धमकी नहीं दी है। एस समाचार चैनल से बातचीत में खुर्शीद ने कहा, `आपने पूरा भाषण नहीं दिखाया। कुछ लोग मुझे गलत समझना चाहते हैं, आखिर मीडिया मुझे गलत क्यों समझता है।`
खुर्शीद ने कहा, `मेरे कहने का मतलब यह था कि फर्रुखाबाद के लोग उनके साथ खड़े रहेंगे। यदि आप हमला करने आते हैं तो आप मेरी ताकत देखेंगे।` यह पूछे जाने पर कि केजरीवाल उनकी टिप्पणी को अपनी जान के लिए खतरा मान रहे हैं, खुर्शीद ने कहा, `वे राजनीति को जिंदा रखने के लिए कुछ भी मानेंगे।`
खुर्शीद ने आईएसी कार्यकर्ता प्रशांत भूषण द्वारा उन्हें माफिया डॉन कहे जाने और गिरफ्तारी की मांग करने को लेकर आपत्ति प्रकट की। मंत्रिमंडल में सम्भावित फेरबदल के बारे में पूछे जाने पर खुर्शीद ने पलटकर सवाल किया कि आप चाहते हैं मैं हटा दिया जाऊं? खुर्शीद ने कहा कि मीडिया को भी अपनी नैतिकता के प्रति सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा, `पत्रकारिता की नैतिकता का उल्लंघन हुआ है। उन्माद को बढ़ावा देने से देश त्रासदी की ओर बढ़ रहा है। क्या आप ऐसा करना चाहते हैं?`
केजरीवाल और उनकी टीम का जिक्र करते हुए खुर्शीद ने कहा कि वे किसी सरकारी जांच पर भरोसा नहीं करते लेकिन जब उनकी बारी आती है तो वे अपनी जांच के लिए अपने लोगों की नियुक्ति करते हैं। हर चीज बुरी नहीं है। यदि हम परफेक्ट नहीं हैं, तो इसका अर्थ यह नहीं कि हम बिल्कुल अच्छे नहीं हैं।
मालूम हो कि खुर्शीद ने फर्रुखाबाद में मंगलवार को एक बैठक में कहा था, `मुझे कहा गया कि कलम से काम करो और कानून मंत्री बना दिया गया। मैं कलम से काम करूंगा, लेकिन लहू से भी काम करूंगा।` फर्रुखाबाद में खुर्शीद के खिलाफ अभियान चलाने की केजरीवाल की चेतावनी का जिक्र करते हुए कानून मंत्री ने अपने समर्थकों के बीच कहा था, `वह फर्रुखाबाद आएं और हम देखते हैं कि वह लौटकर कैसे जाते हैं।` (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 20, 2012, 20:14