Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 12:34
नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने गत महीने एक चुनावी रैली के दौरान सांसदों को कथित तौर पर ‘बलात्कारी, हत्यारे और लुटेरे’ कहने के लिए टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल को विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा है।
दूसरी तरफ दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि सांसदों के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम पाठक ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वह 11 अप्रैल तक कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) पेश करे। कानून के छात्र विभोर आनंद की याचिका पर सुनवाई करते समय यह निर्देश दिया गया।
टीम अन्ना के एक सदस्य ने बताया कि लोकसभा सचिवालय ने मध्य प्रदेश में देवास से कांग्रेस सांसद वर्मा का नोटिस मिलने के बाद केजरीवाल से जवाब मांगा है। गत सात महीनों में यह दूसरी मौका होगा जब केजरीवाल को विशेषाधिकार नोटिस भेजा गया है। इससे पहले गत वर्ष अगस्त महीने में रामलीला मैदान में हजारे के आंदोलन के दौरान सांसदों के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने के लिए सितम्बर में केजरीवाल को नोटिस दिया गया था।
वर्मा ने अपने नोटिस में गत महीने गाजियाबाद में केजरीवाल के भाषण का उल्लेख किया है जिसमें उन्होंने सांसदों को ‘बलात्कारी, हत्यारे और लुटेरे’ कहा था जिस पर राजनीतिज्ञों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया हुई थी।
केजरीवाल ने गत 25 फरवरी को कहा था, ‘इस संसद में 163 सांसदों के खिलाफ जघन्य अपराध के मामले हैं। इस संसद में बलात्कारी, हत्यारे और लुटेरे बैठे हैं। आप उनसे संसद में जनलोकपाल विधेयक पारित करने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? आप यह उम्मीद कैसे कर सकते हैं आप गरीबी और भ्रष्टाचार से निजात पाएंगे।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 21:08