Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 16:52

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती देते हुए कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने उनसे कहा है कि वह उत्तर प्रदेश में उनके संसदीय क्षेत्र फरुखाबाद में आकर विरोध प्रदर्शन करके दिखाएं और उन्होंने यह तक चेतावनी दे डाली कि वह फरुखाबाद से लौटकर भी दिखाएं।
खुर्शीद ने कल रात यहां एक निजी समारोह में कहा कि मुझे कानून मंत्री बनाया गया है और कलम के साथ काम करने को कहा गया है। मैं कलम से काम करुंगा लेकिन लहू से भी काम करुंगा। इस समारोह के फुटेज कुछ खबरिया चैनलों ने प्रसारित किये।
केजरीवाल ने एक नवंबर से फरुखाबाद में धरना देने की चेतावनी दी है। उनकी इसी घोषणा का जिक्र करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खुर्शीद ने कहा कि वे फरुखाबाद जाएं । लेकिन वे फरुखाबाद से लौटकर भी आएं।
खुर्शीद के एनजीओ जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लग रहे हैं। मंत्री ने कहा कि वे कहते हैं कि हम सवाल पूछेंगे और आपको जवाब देने होंगे। हम कहते हैं कि आप जवाब सुनें और सवाल पूछने के बारे में भूल जाएं।
केजरीवाल ने मंत्री के इस बयान को अपने लिए जान का खतरा बताया है। केजरीवाल ने कहा कि सलमान खुर्शीद ने मुझे धमकी दी है। उन्होंने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है वह देश के कानून मंत्री को शोभा नहीं देती।
उन्होंने कहा कि मुझे मारने से कुछ नहीं होगा क्योंकि देश जाग गया है। अगर एक अरविंद मारा जाता है तो 100 अरविंद और खड़े होंगे। इस तरह से धमकाने केबजाय बेहतर होगा कि कांग्रेस लोगों के गुस्से को महसूस करे और भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ कड़े कदम उठाये। खुर्शीद के साथ कार्यक्रम में उनकी पत्नी लुई और अन्य कई समर्थक थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 16:27