केजरीवाल नहीं डाल सके वोट - Zee News हिंदी

केजरीवाल नहीं डाल सके वोट

ज़ी न्यूज ब्यूरो
गाजियाबाद : वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे के अहम सहयोगी अरविंद केजरीवाल आज वोट नहीं डाल सके। वोट डालने के लिए गोवा की फ्लाइट छोड़कर एयरपोर्ट से केजरीवाल जब वापस गाजियाबाद लौटे और बूथ पर वोट डालने पहुंचे तो पता चला कि उनका नाम ही वोटर लिस्ट में नहीं है। अरविंद कौशाम्बी के मतदाता हैं। कौशांबी साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में आता है।

 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके बाद वह गोवा जाने के लिए एयरपोर्ट रवाना हो गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले आज सुबह अरविंद केजरीवाल बिना वोट डाले ही गोवा के लिए रवाना हो रहे थे। जब उनसे मीडिया ने सवाल पूछा कि वह आज वोट नहीं डालेंगे तो उन्होंने कहा कि उनका गोवा में कार्यक्रम तय है। लेकिन थोड़ी देर बाद ही पता चला कि वह अपना गोवा दौरा रद कर वोट डालने गाजियाबाद लौट आए, लेकिन वोटिंग कर नहीं सके।

First Published: Tuesday, February 28, 2012, 13:02

comments powered by Disqus