केजरीवाल ने की घोषणा, आज शाम तोड़ेंगे उपवास

केजरीवाल ने की घोषणा, आज शाम तोड़ेंगे उपवास

केजरीवाल ने की घोषणा, आज शाम तोड़ेंगे उपवासज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार शाम पांच बजे अपना उपवास तोड़ेंगे। बिजली और पानी बिल के मुद्दों पर शुरू हुआ अरविंद केजरीवाल का यह उपवास आज 14वें दिन भी जारी रहा। समाजसेवी अन्ना हजारे ने भी अरविंद केजरीवाल से उपवास तोड़ने की अपील कर चुके हैं।

पूर्वी दिल्ली के सुंदरनगरी इलाके में उपवास पर बैठे अरविंद केजरीवाल ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उपवास तोड़ने की जानकारी दी और कहा कि दिल्ली में बिजली और पानी के मुद्दे पर उनके द्वारा चलाए गए इस आंदोलन को भारी जनसमर्थन मिला है। 10 लाख 52 हजार लोगों ने पत्र लिखकर यह साबित किया है कि शीला राज में बिजली और पानी की व्यवस्था से लोग दुखी हैं। उपवास पर बैठे केजरीवाल की तबीयत खराब है।

केजरीवाल ने कहा कि बिजली और पानी का बढ़ा बिल ऐसा मुद्दा जो दिल्ली की के बड़े हिस्से को छू रहा है। जनता को घरों से निकलने पर विवश कर रहा है। केजरीवाल ने दिल्ली की जनता का आह्वान किया कि जिन लोगों के बिजली या पानी कनेक्शन काट दिए गए हैं या फिर बिल ज्यादा आ गया है या समुचित आपूर्ति नहीं मिल रही है, घरों से बाहर निकलें और शीला सरकार के खिलाफ आवाज उठाएं। अरविंद केजरीवाल इस लड़ाई में आपके साथ रहेगा।

मालूम हो कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में है और केजरीवाल तब तक दिल्ली के हर कोने में अपनी पार्टी की पहुंच बना लेना चाहते हैं। केजरीवाल ने बिजली और पानी का ऐसा मुद्दा उठाया है जिससे गरीब से गरीब और अमीर से अमीर आदमी जुड़ा होता है।

First Published: Friday, April 5, 2013, 14:32

comments powered by Disqus