केजरीवाल ने नेताओं का नाम लिया तो रामदेव ने जताई आपत्ति

केजरीवाल ने नेताओं का नाम लिया तो रामदेव ने जताई आपत्ति

केजरीवाल ने नेताओं का नाम लिया तो रामदेव ने जताई आपत्तिनई दिल्ली : रामदेव और टीम अन्ना ने आज भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने का प्रयास किया लेकिन अनशन के समापन की ओर आते आते फिर से कुछ मतभेद सामने आये जब रामदेव ने अरविंद केजरीवाल को अपने भाषण में नेताओं के नाम लेने पर आपत्ति जताई और बाद में केजरीवाल मंच से उठकर चले गये।

विरोध प्रदर्शन के दौरान टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य केजरीवाल के भाषण के बाद रामदेव ने माइक संभालते हुए एक तरह से केजरीवाल द्वारा मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद, मायावती और जयललिता समेत कुछ नेताओं के नाम लेने पर अपना असंतोष प्रकट कर दिया।

रामदेव ने कहा, आज हमें किसी का नाम नहीं लेना था लेकिन अरविंदजी ने लिया। मुझे उनसे बहुत स्नेह है। उन्होंने नाम ले लिया है। लोग इसे व्यक्तिगत आक्षेप मान लेते हैं जबकि मामला व्यापक है। अरविंदजी की इन लोगों से कोई पुश्तैनी दुश्मनी नहीं है।
रामदेव ने यह भी कहा, उम्मीद है कि राजनीति के लोग इसे व्यक्तिगत आरोप के तौर पर नहीं लेंगे। उनके इस बयान के बाद अरविंद केजरीवाल को मंच से उठकर जाते देखा गया।

केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा था कि सरकार जयललिता, मायावती, लालू प्रसाद जैसे नेताओं के खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 3, 2012, 20:57

comments powered by Disqus