केजरीवाल पर सरकार का 9 लाख बकाया - Zee News हिंदी

केजरीवाल पर सरकार का 9 लाख बकाया

नई दिल्ली : टीम अन्ना के अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास आयकर विभाग के निशाने पर हैं. दोनों ही सदस्यों को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेज कर बकाया राशि जमा करने को कहा है.  केजरीवाल पर सेवा शर्तों के उल्लंघन का आरोप भी लगाया गया है. यह नोटिस अन्ना के आंदोलन से करीब एक सप्ताह पहले भेजा गया था.


केजरीवाल ने फरवरी 2006 में भारतीय राजस्व सेवा से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन आयकर विभाग ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. विभाग अभी तक केजरीवाल को सरकारी कर्मचारी ही मानता है. इनकम टैक्स विभाग वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आता है जो इन दिनों प्रणब मुखर्जी के पास है. विभाग का आरोप है कि स्टडी लीव के बाद वह कभी काम पर नहीं लौटे.


विभाग ने उनसे दो साल की सैलरी (3.50 लाख रुपए) और उस पर अब तक का ब्याज (4.16 लाख रुपए) लौटाने को कहा है. इसके अलावा केजरीवाल ने 50 हजार रुपए का कंप्यूटर लोन लिया था जिसका सूद सहित बकाया 1 लाख रुपए बताया गया है.


केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2000 में अध्ययन अवकाश लिया था जिसकी अवधि अक्तूबर 2002 में खत्म हो गई और उन्होंने नवंबर में फिर से काम करना शुरु कर दिया. इसके तीन साल से ज्यादा समय बाद फरवरी 2006 में उन्होंने इस्तीफा दिया, इसलिए नियमों के मुताबिक उन पर किसी तरह का बकाया नहीं बचता है.


 

First Published: Friday, September 2, 2011, 12:00

comments powered by Disqus