Last Updated: Tuesday, October 18, 2011, 17:55
नई दिल्ली : लखनऊ में टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल पर हमला होने की घटना की निंदा करते हुए मंगलवार को उनके साथी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से वे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन पर असर नहीं पड़ने देंगे।
टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने कहा, टीम अन्ना पर हमलों से हम मतदाताओं को जागरूक करने की अपनी मुहिम में नहीं रूकेंगे। हम जनलोकपाल विधेयक के लिये मिशन के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि प्रशांत भूषण और केजरीवाल पर हमले में कोई आपसी संबंध है। किरण ने इस घटना की स्वतंत्र जांच कराये जाने की मांग की।
टीम अन्ना की एक अन्य सदस्य मेधा पाटकर ने कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं क्योंकि यह एक ऐसे व्यक्ति के साथ हुई जिसने भ्रष्टाचार को मिटाने के लिये वास्तव में काम किया है। उन्होंने कहा, मैं मांग करती हूं कि अगर केजरीवाल सहमत हों तो उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी जाये। मैं स्थानीय पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने की मांग करती हूं। केजरीवाल पर मंगलवार शाम लखनऊ में एक युवक ने तब चप्पल फेंक दी, जब वह एक कार्यक्रम में मंच पर चढ़ने वाले थे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 18, 2011, 23:25