Last Updated: Monday, October 22, 2012, 19:10

गुना (मप्र) : कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल से कहा है कि उनसे बहस करने से पहले वह खुद को अन्ना हजारे की सहयोगी बताने वाली एनी कोहली से ही बहस कर लें। सिंह ने आज अपने गृह नगर राघौगढ़ में संवाददातों से बातचीत में कहा, मुझसे बहस करने से पहले केजरीवाल को खुद को अन्ना की सहयोगी बताने वाल एनी कोहली से ही बहस कर लेना चाहिए।
सिंह से पूछा गया था कि केजरीवाल ने उनसे (सिंह) बहस के लिए कुमार विश्वास का नाम आगे कर दिया है, इस पर उनका क्या कहना है। उन्होने कहा कि अन्ना हजारे की पुरानी टीम के बीच अब आपसी द्वंद्व शुरू हो गया है। एक समाचार चैनल को केजरीवाल द्वारा आज दिए एक साक्षात्कार में उनके सवालों के जवाब देने को लेकर पूछने पर सिंह ने कहा कि पहले वह उन जवाबों को देखेंगे, फिर कल उस पर टिप्पणी करेंगे।
दूसरी ओर, सिंह के निकटवर्ती सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस महासचिव कल जिला मुख्यालय गुना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने जा रहे हैं, जिसमें वह कोई विशेष खुलासा कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 22, 2012, 19:10