Last Updated: Monday, August 27, 2012, 20:54

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कोयला ब्लाक आवंटन के मुद्दे पर राजधानी में विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को ‘भड़काने’ संबंधी प्राथमिकी में सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण सहित चार लोगों का नाम दर्ज किया है।
माना जा रहा है कि पुलिस ने विभिन्न चैनलों से सीसीटीवी फुटेज और वीडियो फुटेज भी मांगे हैं ताकि प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर सहित कई स्थलों पर बलवा करने में शामिल लोगों की पहचान की जा सके।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि तुगलक रोड और संसद मार्ग पुलिस थानों में कल पांच मामले दर्ज किये गये, जिनमें केजरीवाल, भूषण, मनीष सिसौदिया और कुमार विश्वास के नाम शामिल हैं। गोपाल राय और नीरज कुमार के नाम भी इनमें से एक प्राथमिकी में दर्ज हैं।
गौरतलब है कि ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ द्वारा आयोजित प्रदर्शन के संबंध में कल 974 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया, जिसमें 15 पुलिसकर्मी सहित 21 लोग घायल हुए थे।
इन कार्यकर्ताओं और अन्य अज्ञात लोगों पर बलवा करने, कानून व्यवस्था का पालन नहीं करने, निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने, सरकारी कर्मचारी पर हमला करने, लोगों को बलवा करने के लिए उकसाने और सार्वजनिक संपत्ति क्षति रोकथाम कानून की धारा के तहत कुल 11 धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किये गये हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 20:54