Last Updated: Sunday, October 21, 2012, 16:54

नई दिल्ली : इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सरकारी निवास के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि रॉबर्ट वाड्रा और रियल एस्टेट कम्पनी डीएलएफ के बीच हुए भूमि सौदे को हरियाणा सरकार द्वारा कथित तौर पर सुविधाजनक बनाने और उसमें सहयोग करने के विरोध में आईएसी कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया। वाड्रा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान दो प्रदर्शनकारी और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार आईएसी समर्थक मध्य दिल्ली में पंडित पंत मार्ग स्थित हुड्डा निवास में घूसने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार भी की। एक अधिकारी ने बताया, प्रदर्शनकारी यहां अपराह्न् एक बजे इकट्ठा हुए और उन्होंने हुड्डा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हमनें कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 21, 2012, 15:12