Last Updated: Monday, April 2, 2012, 06:15
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को टीम अन्ना के वरिष्ठ सदस्य अरविंद केजरीवाल से तय की गयी अपनी मुलाकात रद्द कर दी है । केजरीवाल की ओर से हिमाचल प्रदेश में बनाए गए लोकायुक्त विधेयक की आलोचना किए जाने के कारण संभवत: रिपीट संभवत: राज्य सरकार ने उनसे मिलने का कार्यक्रम रद्द करने का फैसला किया है ।
रेमन मैग्सायसाय अवॉर्ड से नवाजे जा चुके अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के बारे में बयान दिया था ‘ऐसा लगता है कि कानून के मामले में भगवा पार्टी और कांग्रेस का रुख एक जैसा ही है ।’
केजरीवाल ने हिमाचल के लोकायुक्त विधेयक को बहुत की कमजोर और निष्प्रभावी करार दिया था और यह भी सवाल किया था कि राज्य में इस तरह का विधेयक लाकर क्या भाजपा उत्तराखंड में भाजपा नीत तत्कालीन सरकार की ओर से इसी साल लाए गए मजबूत विधेयक को अस्वीकार कर रही है ।
केजरीवाल ने कहा ‘इसका मतलब यह माना जाए कि भाजपा उत्तराखंड के विधेयक को अस्वीकार करती है ? इसका मतलब यह भी माना जाय कि केंद्रीय विधेयक के विवादित प्रावधानों पर कांग्रेस और भाजपा का रुख एक जैसा ही है?’
उनकी प्रतिक्रिया आने के बाद हिमाचल सरकार ने सोमवार सुबह केजरीवाल से तय मुलाकात रद्द कर दी । इस मुलाकात में केजरीवाल को लोकायुक्त विधेयक की प्रति सौंपी जानी थी ।
हिमाचल सरकार के गृह विभाग के प्रधान सचिव पीसी धीमान केजरीवाल को लोकायुक्त की प्रति सौंपने वाले थे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मुलाकात रद्द करने का कारण तो नहीं बताया पर दावा किया कि कार्यक्रम फिर से निर्धारित किया जाएगा और यह दो दिनों में आयोजित होगा ।
टीम अन्ना के एक सदस्य ने दावा किया कि केजरीवाल को मुलाकात रद्द होने के बारे में बता दिया गया है । केजरीवाल ने कहा कि मुलाकात रद्द किए जाने का कोई कारण नहीं बताया गया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 11:46