Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 15:19
नोएडा: अन्ना हजारे की समर्थक एनी कोहली पिछले दो दिन में दूसरी बार आज अरविंद केजरीवाल के सामने पहुंचीं और सवाल किया कि आईएसी समर्थक उन्हें राजनीतिक दलों का एजेंट किस आधार पर कह रहे हैं।
मुंबई में रहने वाली 55 वर्षीय एनी आज यहां वकील प्रशांत भूषण के आवास पर पहुंची जहां केजरीवाल और अन्य की बैठक चल रही थी। एनी ने केजरीवाल से मिलने की मांग की। एनी की आवाज सुनकर केजरीवाल बैठक से बाहर आये और उन्हें शांत करने का प्रयास किया।
एनी ने केजरीवाल से पूछा कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन से जुड़े समर्थक उन पर राजनीतिक दलों का एजेंट होने का आरोप किस आधार पर लगा रहे हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि केजरीवाल समर्थकों ने उनके साथ र्दुव्यवहार किया।
केजरीवाल ने उन्हें बातचीत के लिए अंदर बुलाया। बाद में उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने उनकी बात सुनी और आश्वासन दिया कि वह अपने समर्थकों से बात करेंगे।
एनी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में वह केजरीवाल के साथ थीं लेकिन राजनीतिक संगठन बनाने के उनके अभियान में साथ नहीं दिया।
एनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘उनके साथ मेरे मतभेद नहीं हैं। मैं उनकी इज्जत करती हूं। मैं उनसे एक ही सवाल पूछना चाहती हूं कि वह आंदोलनकारी हैं या नेता। राजनीति के मामले में मैं उनके साथ नहीं हूं लेकिन जब भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात है तो मैं उन्हें समर्थन दूंगी।’
जब एनी मीडिया से बातचीत कर रहीं थीं तो केजरीवाल उनके साथ थे। उनके मुताबिक केजरीवाल ने उनसे कहा है कि वह मयंक गांधी से उनके उठाये मामलों पर बात करेंगे।
केजरीवाल ने कहा, ‘वह मुंबई हवाईअड्डे पर कुछ कार्यकर्ताओं के बदसलूकी से खिन्न हैं। अगर यह सच है तो मैं उनसे माफी मांगता हूं। मैं कार्यकर्ताओं से बात करुंगा। मैं आईएसी समर्थकों से इस तरह का व्यवहार नहीं करने की अपील करता हूं। अगर हम ऐसा करते हैं तो हमारे और अन्य पार्टियों के बीच क्या अंतर है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 15:19