Last Updated: Saturday, March 30, 2013, 00:30

नई दिल्ली : अन्ना हजारे ने अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से शुक्रवार रात मुलाकात की और उनसे अपना अनशन खत्म करने की अपील की।
केजरीवाल के खराब स्वास्थ्य को देखते हुये अन्ना ने उनसे अपना अनशन खत्म करने की अपील की। दोनों के बीच रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर बैठक हुयी।
सितंबर में दोनों के अलग हो जाने के बाद यह पहला मौका था जब हजारे और केजरीवाल एक मंच पर साथ दिखे। बिजली के ‘बढ़े’ बिलों के विरोध में केजरीवाल सात दिनों से सुंदर नगरी में अनशन पर हैं।
अन्ना अमृतसर जाकर वहां से रविवार को राष्ट्रव्यापी दौरा शुरू करेंगे।
दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने हवाईअड्डे पर कहा कि वह केजरीवाल से कहेंगे कि वह अपना अनशन समाप्त कर दें क्योंकि उनकी तबियत बिगड रही है। उन्होंने कहा, ‘सरकार चाहती है कि हमारी मृत्यु हो जाये, पर हमें लड़ना चाहिये।’
उन्होंने कहा कि एक दो दिन अनशन करना ठीक है पर उससे अधिक नहीं। अन्ना ने कहा कि अरविंद को अनशन खत्म कर देना चाहिये क्योंकि यह लड़ाई लंबी है।
अन्ना हजारे ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि हमें खुद को मारना नहीं चाहिये। यह अनशन लोगों में जागरुकता फैला रहे हैं। पूरे देश में लोग अब जाग चुके हैं। भविष्य में हम जितना बर्दाश्त कर सकते हैं, करेंगे और फिर अनशन खत्म करेंगे। स्वास्थ्य ठीक हो जाने पर हम फिर से लड़ाई के लिये खड़े होंगे। यह चार दिन का युद्ध नहीं है बल्कि एक लंबी लड़ाई है।’
उन्होंने कहा कि अरविंद न ही किसी प्रशासनिक पद की मांग कर रहे हैं और न ही धन की। वह बस चाहते हैं कि गरीबों की समस्या पर सरकार ध्यान दे। उन्होंने कहा कि अगर गरीब आदमी को तीन से चार हजार रुपए का बिजली बिल आएगा तो वहां कैसे भुगतान कर सकेगा।
वहीं अन्ना का धन्यवाद जताते हुये केजरीवाल ने कहा कि वह अन्ना के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने अपना समय दिया और उनसे मिलने आये।
भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को राजनीतिक पार्टी में तब्दील करने पर दोनों एक दूसरे से अलग हो गये थे।
चौहत्तर वर्षीय कार्यकर्ता का केजरीवाल के उपवास स्थल पर जाने के विषय पर ढुलमुल रुख रहा है। हजारे ने पिछले सप्ताह कहा था कि उपवास पर जाने से पहले केजरीवाल आशीर्वाद लेने और उन्हें इस कार्यक्रम में आने के लिए न्यौता देने आए थे। उन्होंने कहा था कि वह किसी दल के साथ नहीं हैं।
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ने साथ ही यह भी कहा था कि यदि उन्हें समय मिलता है तो वह केजरीवाल के पास जायेंगे क्योंकि यदि दो व्यक्ति मिलते हैं और बात करते हैं तो उसमें कोई नुकसान नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 29, 2013, 22:52