Last Updated: Sunday, June 23, 2013, 09:20
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में बाढ़ और भूस्खलन से हुई तबाही में क्षतिग्रस्त केदारनाथ धाम के जीर्णोद्धार का काम गुजरात को सौंपे जाने का अनुरोध किया है। मोदी ने शनिवार को राज्य के बाढ़ तथा भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से मुलाकात के दौरान यह अनुरोध किया।
भाजपा के मीडिया प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने बहुगुणा से मुलाकात के दौरान कहा कि केदारनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का काम आप हमें दीजिए और गुजरात सरकार इसे पूरा करेगी। मोदी ने शनिवार को हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लेने के बाद टि्वट भी किया था कि उन्होंने देवप्रयाग, टिहरी बांध, बद्रीनाथ, रूद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, चमोली, गोपेश्वर, गौरीकुंड, केदारघाटी, जोशीमठ और अगस्तमुनि क्षेत्रों में बाढ़ की तबाही का मंजर देखा है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत खाद्य सामग्री और दवाईयां भेजी जानी चाहिए और वहां फंसे लोगों को निकाला जाना चाहिए। उन्होंने लिखा, ...इस तबाही से लोगों को बचाने के लिए जुटे सशस्त्र बलों के जवानों और अन्य लोगों को सलाम करता हूं जो साहस के साथ राहत और बचाव अभियान में जुटे हैं। मोदी ने देहरादून में एक राहत शिविर का भी दौरा किया।
हालांकि उत्तराखंड की जमीन पर पहुंचकर भी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केदारनाथ में कदम नहीं रख पाए। राज्य सरकार ने उनके हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दी थी। इस बारे में पूछे जाने पर गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि खराब मौसम और सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया। इस पर किसी तरह की राजनीतिक बयानबाजी नहीं की जानी चाहिए।
First Published: Sunday, June 23, 2013, 09:20