Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 15:03

गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यह कहकर सरकार की आलोचना की कि उसे रुपये के अवमूल्यन और देश की सुरक्षा की चिंता नहीं है। मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि देश के नेतृत्व को न तो देश की सुरक्षा की चिंता है और न ही रुपये के अवमूल्यन की।
रुपये के अवमूल्यन पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि सरकार डॉलर के मुकाबले रुपये को मजबूत कर पाएगी। पिछले तीन महीने से रुपये का मूल्य गिरता जा रहा है और सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए हैं।
सरकार की खिल्ली उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें बस अपनी सीट और पद की चिंता है। वे पूरी तरह से अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पिछले पांच महीने से कीमत घटाने का वादा करती रही है, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हुआ है।
रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 64 के पार नए ऐतिहासिक निचले स्तर तक पहुंच गया। मुंबई के अंतर बैंक मुद्रा बाजार में दोपहर से पहले के कारोबार में रुपये ने डॉलर के मुकाबले 64.11 के नए ऐतिहासिक निचले स्तर को छू लिया। सोमवार को भी इसने 63.30 का ऐतिहासिक निचला स्तर छुआ था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 14:46