केरल की राजनीति पर राहुल से मिले चांडी

केरल की राजनीति पर राहुल से मिले चांडी

नई दिल्ली : सोलर पैनल घोटाले के मुद्दे पर माकपा की अगुवाई वाले एलडीएफ के हमलों का सामना कर रहे केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की।

जब चांडी से यह सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी ने घोटाले के बारे में भी उनसे जानकारी मांगी, इस पर उन्होंने कहा, ‘जब मैंने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की, तो निश्चित तौर पर सभी मुद्दों केरल के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई।’ संयुक्त राष्ट्र के एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चांडी ने रक्षा मंत्री एके एंटनी, प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल से भी चर्चा की।

चांडी ने कहा कि एक उच्च-स्तरीय पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है और उनकी सरकार के पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है। माकपा की अगुवाई वाले विपक्ष द्वारा राजनीतिक साजिश रचने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस अभी जो जांच कर रही है, वह पूरी हो जाने के बाद उनकी सरकार किसी भी तरह की जांच कराने के लिए तैयार है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पुलिस जांच पूरी होने से पहले यदि न्यायिक जांच का आदेश दिया जाता है तो दोषियों को बचने का मौका मिल जाएगा।’ सोलर पैनल घोटाले के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी में असहज स्थिति होने की बात खारिज करते हुए चांडी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रमेश चेन्निथला और पार्टी की अगुवाई वाला यूडीएफ इस मुद्दे पर एकमत है।

चांडी ने दावा किया, ‘मेरी सरकार स्थिर है।’’ यह घोटाला सरिता नायर और उसके सहयोगी बीजू राधाकृष्णन द्वारा कई लोगों को सोलर पैनल सॉल्यूशन की पेशकश कर कथित तौर पर करोड़ों रुपए का चूना लगाने से जुड़ा है। इस मामले में शालू मेनन नाम की एक अभिनेत्री भी गिरफ्तार की गयी है।

चांडी के एक निजी सहयोगी की गिरफ्तारी के बाद इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया। चांडी के निजी सहयोगी के कथित रिश्ते इस मामले के आरोपियों से थे। इस घोटाले के सिलसिले में चांडी के निजी स्टाफ के दो अन्य कर्मचारी भी हटाए गए। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 19, 2013, 18:11

comments powered by Disqus