Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 04:51
त्रिवेन्द्रम: केरल में कोल्लम के तट पर गुरुवार तड़के एक पोत और एक नौका के बीच टक्कर हो गई जिससे दो मछुआरे मारे गए और दो अन्य लापता हो गए।
पुलिस ने बताया कि नौका पर छह मछुआरे थे जिनमें से दो मछुआरे तैर कर सुरक्षित किनारे पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मृत मछुआरों की पहचान फ्रांसिस जस्टिन और जेवियर के तौर पर हुई है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 10:21