केशुभाई पटेल आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे

केशुभाई पटेल आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे

अहमदाबाद: असंतुष्ट भाजपा नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने अभियान के तहत आज दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे।

दिल्ली जाने का फैसला आज शाम गांधीनगर में पटेल के निवास पर मोदी विरोधी नेताओं के एक समूह की बैठक के बाद किया गया। पटेल और अन्य नेताओं ने चुनावी साल में मोदी के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।

पटेल करीबी सूत्रों ने कहा, ‘केशुभाई पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी, लाल कृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज जैसे वरिष्ठ नेताओं और संजय जोशी से भी मिलेंगे। ’ इस बैठक में शिरकत करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश मेहता ने कहा, ‘केशुभाई केंद्रीय नेतृव केा यहां पार्टी की स्थिति के बारे में सूचित करने दिल्ली जा रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 19, 2012, 09:10

comments powered by Disqus