कैग की रिपोर्ट पर जवाब दें पीएम : बीजेपी

कैग की रिपोर्ट पर जवाब दें पीएम : बीजेपी

कैग की रिपोर्ट पर जवाब दें पीएम : बीजेपीनई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रपट में कोयला खदान आवंटन में कथित अनियमितताओं का संकेत किए जाने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की शुक्रवार को आलोचना की। ये आवंटन 2006 और 2009 के बीच हुए थे।

भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा, "सीएजी ने सरकारी खजाने को 1.85 लाख करोड़ रुपये नुकसान होने का संकेत दिया है। भाजपा इस मुद्दे को कुछ समय से उठा रही है।"

रूडी ने राज्यसभा में रपट पेश किए जाने के चंद मिनट बाद कहा, "यह केवल एक घोटाला नहीं है, यह हत्या और लूट का मामला है। हम सीएजी के आरोपों पर प्रधानमंत्री से जवाब चाहेंगे।"

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने अपनी रपट में कहा है कि निजी कम्पनियों को कोयला खदान आवंटन में पारदर्शिता के अभाव के कारण सरकारी खजाने को 1.85 लाख करोड़ रुपये (37 अरब डॉलर) का नुकसान हुआ।

शुक्रवार को संसद में पेश इस रपट में कहा गया है कि ऐसा कोयला खदान आवंटन प्रक्रिया में पारदर्शिता न होने के कारण हुआ है। यह प्रक्रिया जून 2004 में शुरू होनी थी, लेकिन विभिन्न कारणों से इसमें भारी विलम्ब हुआ। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 15:33

comments powered by Disqus