Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 19:42
नई दिल्ली : एक आरटीआई आवेदन से खुलासा हुआ है कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय का महत्वपूर्ण सेवा रिकार्ड कार्मिक मंत्रालय के पास नहीं है। लखनऊ के एक पत्रकार ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से राय का सेवा रिकार्ड मांगा था जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के उनके चयन का प्रमाण पत्र, नियुक्ति पत्र, जन्म प्रमाण पत्र आदि बातें शामिल थीं।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने जवाब में कहा है कि आईएएस (केएल-1972) विनोद राय के यूपीएससी में जमा किए गए आवेदन पत्र का पता नहीं चल रहा है। अतएव आपने जो जानकारी मांगी है वह उपलब्ध नहीं है। कैग की रिपोटरें में टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन, कोयला आवंटन, दिल्ली हवाई अड्डा तथा राष्ट्रमंडल खेल में गंभीर अनियमितता का खुलासा के बाद सुखिर्यों में आने वाले 64 वर्षीय राय के सेवा रिकार्ड के बारे में पत्रकार के सवाल पर यह जवाब दिया गया है।
राय की सेवानिवृति के बारे में कार्मिक विभाग के सीआईपीओ एवं अवर सचिव नरेंद्र गौतम ने अपने जवाब में कहा है कि आपका प्रश्न केरल सरकार के ज्यादा जुड़ा है। इस संबंध में यदि आप केरल सरकार से संपर्क कर सकें तो उचित रहेगा। कैग के रूप में राय की नियुक्ति को लेकर आवेदन नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कार्यालय को जवाब के लिए भेज दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 19:42