कैगा परमाणु संयंत्र भी था आतंकियों के निशाने पर

कैगा परमाणु संयंत्र भी था आतंकियों के निशाने पर

कैगा परमाणु संयंत्र भी था आतंकियों के निशाने परजी न्यूज ब्यूरो

बेंगलुरु : बेंगलुरु और हुबली से गुरुवार को गिरफ्तार लश्कर-ए-तैयबा एवं हूजी से जुड़े 11 संदिग्ध आतंकियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि राजनीतिज्ञों एवं पत्रकारों के अलावा कैगा परमाणु संयंत्र एवं महत्वपूर्ण नौसैनिक प्रतिष्ठान भी उनके निशाने पर थे।

जांच के सिलसिले में सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार को हैदराबाद से एक छात्र को भी हिरासत में लिया।

‘डीएनए’ की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों का यह माड्यूल कारवार स्थित सीबर्ड नौसैनिक ठिकाने को भी निशाना बनाने की फिराक में था।

जांच में यह भी पता चला है कि आतंकियों के इस माड्यूल के सदस्यों को दिशा-निर्देश सऊदी अरब से स्कॉइप के जरिए मिला करते थे। आतंकी स्कॉइप का इस्तेमाल खुफिया एजेंसियों की निगरानी से बचने के लिए करते थे।

सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार को जिन 11 लोगों को गिरफ्तार किया उनमें रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) का एक वैज्ञानिक एजाज अहमद मिर्जा और एक पत्रकार शामिल है।

मिर्जा ‘सेंटर फॉर एयर बॉर्न सिस्टम’ में जूनियर रिसर्च फेलो के रूप में काम कर रहा था।

सूत्रों का कहना है कि मिर्जा की पहुंच केंद्र की कई तकनीकों एवं प्रणालियों तक थी। एजेंसियों को आशंका है कि मिर्जा ने परियोजना से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं आतंकियों संगठनों तक पहुंचाई होंगी।

First Published: Saturday, September 1, 2012, 14:25

comments powered by Disqus