कैट-2011 का परिणाम घोषित - Zee News हिंदी

कैट-2011 का परिणाम घोषित

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : आईआईएम सहित देश के सर्वोच्च प्रबंधन संस्थानों में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर ‌दिए गए। रिजल्ट कैट की वेबसाइट IIM portal www.catiim.in पर उपलब्‍ध है। परिणाम के लिए छात्रों को कैट रजिस्ट्रेशन नंबर और ई-मेल की जरूरत होगी। छात्रों को परिणाम की प्रिंट लेने की सलाह दी गई है।

 

देश भर के 1.85 लाख छात्र इस साल परीक्षा में बैठे थे। देशभर के 36 शहरों में 68 केंद्रों पर 22 अक्‍टूबर 2011 से 18 नवंबर 2011 तक यह परीक्षा आयोजित की गई थी। पिछले साल कैट के रिजल्ट घोषित होने के तीन घंटे भीतर ही वेबसाइट क्रैश हो गई थी। इसे देखते हुए कैट प्रबंधन ने इस बार पुख्‍ता इंतजाम किए हैं। परिणाम की घोषणा के बाद आईआईएम प्रवेश तिथियों की घोषणा करेंगे।

First Published: Wednesday, January 11, 2012, 12:57

comments powered by Disqus