Last Updated: Friday, October 26, 2012, 10:02

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज एक अहम बैठक कर सकते हैं। माना जा रहा है कि आज की इस बैठक में रविवार यानी 28 अक्टूबर को होने वाले कैबिनेट फेरबदल को अंतिम रूप दिया जाएगा।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इस बार के कैबिनेट फेरबदल में राहुल गांधी मनमोहन कैबिनेट में शामिल नहीं होने जा रहे हैं, लेकिन चार बड़े मंत्रियों में से एक का पत्ता कटना भी तय माना जा रहा है। कैबिनेट में कई नए चेहरों को जगह दी जा सकती है।
सड़क और परिवहन मंत्री सी पी जोशी से रेल मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी ली जा सकती है और एस.एम. कृष्णा के विदेश मंत्री के पद पर बने रहने को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे संकेत मिले हैं कि उन्हें अगले वर्ष मई में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए वहां की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राहुल गांधी को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने को इच्छुक हैं, लेकिन अब तक युवा सांसद की इस ओर रूचि नहीं थी क्योंकि वह कांग्रेस संगठन और खास तौर से इसकी युवा शाखा को मजबूत करने पर ध्यान दे रहे थे। एक और ख्याल भी फिजा में है कि राहुल गांधी को पार्टी महासचिव के पद से ऊंचा ओहदा देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी गुरुवार को इस बात को जोर देकर कहा था कि राहुल गांधी कैबिनेट में फिलहाल शामिल नहीं होंगे।
First Published: Friday, October 26, 2012, 09:34