`कैबिनेट में फेरबदल की स्थिति में DMK का कोई प्रतिनिधि नहीं होगा`

`कैबिनेट में फेरबदल की स्थिति में DMK का कोई प्रतिनिधि नामित नहीं करेंगे`

`कैबिनेट में फेरबदल की स्थिति में DMK का कोई प्रतिनिधि नामित नहीं करेंगे`चेन्नई : केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के घटक दल द्रमुक ने आज कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में किसी तरह के फेरबदल की स्थिति में वह अपनी पार्टी की ओर से कोई प्रतिनिधि नामित नहीं करेगा।

द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि ने मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल की स्थिति में अपने किसी सांसद को इसमें शामिल करने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि पार्टी कोई उम्मीदवार नामित नहीं करेगी। करुणानिधि ने पार्टी के मुखपत्र ‘मुरासोली’ में कहा, ‘केंद्रीय मंत्रिमंडल में यदि किसी तरह का फेरबदल किया जाता है तो द्रमुक किसी को भी नामित नहीं करेगा।’

संप्रग सरकार से तृणमूल कांग्रेस की समर्थन वापसी के बाद द्रमुक 18 सांसदों के साथ सत्ताधारी गठबंधन का सबसे बड़ा घटक दल है । प्रधानमंत्री के दूत के तौर पर पीएमओ में राज्य मंत्री वी नारायणसामी की करुणानिधि से मुलाकात के पांच दिन बाद द्रमुक अध्यक्ष ने यह बयान दिया है। नारायणसामी मंत्रिमंडल में द्रमुक सांसदों को शामिल करने का प्रस्ताव देने के लिए करुणानिधि के पास गए थे। मीडिया में आयी खबरों में कहा गया था कि करुणानिधि ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 1, 2012, 00:29

comments powered by Disqus