Last Updated: Friday, November 30, 2012, 09:37

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार को चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराएगी कि सीधे नकदी हस्तांतरण योजना का ऐलान गुजरात चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचारसंहिता का उल्लंघन है। हालांकि, चुनाव आयोग को भेजी शिकायत में भाजपा ने कहा कि इस तरह का ऐलान चुनाव आचारसंहिता का उल्लंघन है क्योंकि सरकार ने देश में जिन 51 जिलों को इस योजना के लिए चुना है, उनमें से चार गुजरात के हैं। चुनाव आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए पार्टी नेताओं ने शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत से मुलाकात का भी फैसला किया है। संपत को शिकायत की प्रति औपचारिक रूप से सौंपी जाएगी।
गौर हो कि गुजरात में दो चरणों में 13 और 17 दिसंबर को मतदान होना है और राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। सूत्रों ने बताया कि आयोग शिकायत पर विचार कर रहा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
वित्त मंत्री पी. चिंदबरम विपक्ष के इस आरोप को नकार चुके हैं कि यह योजना मध्यावधि चुनावों की आशंका को देखते हुए जनता को रिश्वत की पेशकश के समान है।
First Published: Friday, November 30, 2012, 09:37