Last Updated: Sunday, December 16, 2012, 20:47

चेन्नई : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम कुछ जिलों का दौरा करेंगे जहां वह सीधे नकदी भुगतान योजना की तैयारियों का जायजा लेंगे । यह योजना एक जनवरी से शुरू हो रही है ।
उन्होंने यहां एक समारोह में कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने योजना को लागू करने के लिए हरसंभव प्रयास किया है। मैं पुदुच्चेरी, चित्तूर, कर्नाटक के तुमकुर और महाराष्ट्र के वर्धा जिले का दौरा करूंगा और योजना की तैयारियों का जायजा लूंगा ।’’ कांग्रेस नीत संप्रग सरकार एक जनवरी 2013 से चुनिंदा 51 जिलों में 34 योजनाओं का लाभ सीधे नकदी रूप में मुहैया कराने की योजना बना रही है ।
चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने इन सभी जिलों के प्रमुखों से मुलाकात की है और हाल में राजस्थान में उन्होंने 293 बैंक अधिकारियों से योजना के बारे में विचार..विमर्श किया । राहुल ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के जिला प्रमुखों से मुलाकात नहीं की क्योंकि इन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं । (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 16, 2012, 20:47