कैश फॉर वोट: अमर के खिलाफ याचिका पर आदेश सुरक्षित - Zee News हिंदी

कैश फॉर वोट: अमर के खिलाफ याचिका पर आदेश सुरक्षित




 

नई दिल्ली : नोट के बदले वोट मामले में संसदीय समिति के समक्ष बयान देने जा रहे एक गवाह के अपहरण में राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की कथित भूमिका को लेकर मामला दर्ज करने की अनुमति मांगने वाली एक याचिका पर दिल्ली की एक अदालत ने बुद्धवार को फैसला 12 दिसंबर तक के लिए सुरक्षित रखा।

 

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सुदेश कुमार ने कथित पीड़ित हशमत अली की याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रखा। अली ने सिंह पर अपने सचिव तरूण गोयल और रमेश के माध्यम से दक्षिण दिल्ली के खान मार्केट से उन्हें अगवा कराने का आरोप लगाया।

 

अदालत में दायर शिकायत में अली ने कहा कि सिंह ने उनका 25 सितंबर 2008 को अपहरण कराया।
लोकसभा में 22 जुलाई 2008 को एक विश्वास प्रस्ताव के दौरान मतदान के लिए कुछ सासंदों को कथित तौर पर घूस दिए जाने के मामले की जांच कर रही संसदीय समिति के समक्ष उन्हें इसी दिन पेश होना था।

 

अली के वकील एलके वर्मा ने अदालत को बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अदालत में सौंपी अपनी स्थिति रिपोर्ट में उनके मुवक्किल पर विश्वास करने से इंकार कर दिया जबकि नोट के बदले वोट मामले में सिर्फ उसकी गवाही पर भरोसा किया।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 7, 2011, 17:44

comments powered by Disqus