कैश फॉर वोट जांच में उठाए सवाल - Zee News हिंदी

कैश फॉर वोट जांच में उठाए सवाल



नई दिल्ली : भाजपा ने 2008 के नोट के बदले वोट मामले की जांच पर सवाल खड़े करते हुए मंगलवार को कहा कि इस घोटाले में जो लाभान्वित हुए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है जबकि इसका खुलासा करने वाले जेल में हैं।

 

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा,  घोटाले से जिन लोगों को लाभ हुआ, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन लोगों की भूमिका की जांच नहीं हो रही है जो घोटाले के पीछे थे। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लोगों ने इसका  खुलासा किया, वे दीवाली पर भी जेल में हैं।
इस मामले में भाजपा के पूर्व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और महावीर भगोरा के साथ ही भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी न्यायिक हिरासत में  हैं जबकि सपा से निष्कासित अमर सिंह को स्वास्थ्य आधारों पर जमानत मिल गई है।

 

प्रसाद ने कहा, पूरा देश आंदोलित है। हाल ही में संपन्न संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन आडवाणी ने कहा था कि अगर दोनों सांसद और कुलकर्णी दोषी हैं तो वह और ज्यादा दोषी हैं क्योंकि उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में स्टिंग आपरेशन को अनुमति दी थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 25, 2011, 20:33

comments powered by Disqus