कैश फॉर वोट : पांच MLA के आवास की तलाशी

कैश फॉर वोट : पांच MLA के आवास की तलाशी

नई दिल्ली : वर्ष 2010 में राज्य सभा चुनाव के दौरान कथित तौर पर हुए ‘वोट के बदले नोट’ घोटाले के सिलसिले में एक मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई ने गुरुवार को झारखंड के पांच विधायकों के आवास में तलाशी ली।

सीबीआई सूत्रों ने यहां बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के साइमन मरांडी, भाजपा के उमाशंकर अकेला और राजेश रंजन तथा कांग्रेस के योगेन्द्र साव और सावन लकड़ा के आवास की तलाशी ली गई। मीडिया द्वारा किए गए खुलासे के बाद जांच एजेंसी ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में छह विधायकों को रूपये के बदले एक खास उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने की इच्छा जाहिर करते हुए कथित तौर पर एक टेप में पकड़ा गया था।

जनवरी में झारखंड उच्च न्यायालय ने सीबीआई को 2010 के राज्य सभा चुनाव से जुड़े वोट के बदले नोट आरोप की सीबीआई को जांच करने और इस मामले की जांच की प्रगति में किसी सतर्कता अधिकारी द्वारा अड़चन डाले जाने का पता लगाने का निर्देश दिया था। इस मामले को सतर्कता विभाग देख रहा था, जिसने एक टीवी चैनल पर एक फुटेज प्रसारित होने के बाद छह विधायकों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी।

गौरतलब है कि झारखंड से राज्यसभा के रिक्त पद को भरे जाने का चुनाव होने के ठीक बाद कुछ विधायकों की कथित आवाज वाली सीडी दिखाई गई थी। उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि सीबीआई इस बात पर विचार कर सकती है कि झारखंड में सतर्कता विभाग के किसी अधिकारी ने कहीं कोई अपराधिक कार्य तो नहीं किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 21, 2013, 20:10

comments powered by Disqus