कैश फॉर वोट में माफी मांगें सोनिया,पीएम - Zee News हिंदी

कैश फॉर वोट में माफी मांगें सोनिया,पीएम

भोपाल: कैश फॉर वोट मामले के सभी आरोपियों को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा जमानत देते हुए की गई टिप्पणियों को लेकर भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मांग की है कि राजनीतिक साजिश रचने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी समूचे देश से माफी मांगें।

 

गडकरी ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘सभी आरोपियों को नोट के बदले वोट मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा जमानत देते हुए जो टिप्पणी की गई है और विकिलीक्स के खुलासे में उन्नीस सांसदों की खरीद-फरोख्त कर कांग्रेस द्वारा सरकार बचाने की बात सामने आने के बाद क्या मनमोहन सिंह एवं सोनिया गांधी देश से माफी मांगेंगे।’

 

उन्होंने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में एक सांसद, तीन पूर्व सांसदों एवं सुधीन्द्र कुलकर्णी को जमानत देते हुए माना है कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं है और कुलकर्णी का तो प्रकरण से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है।

 

दूसरी ओर, विकिलीक्स के खुलासे में कहा गया है कि परमाणु उर्जा समझौते के परिप्रेक्ष्य में संसद में आए अविश्वास प्रस्ताव पर उन्नीस सांसदों की खरीद फरोख्त कर कांग्रेस ने संप्रग सरकार बचाई थी। इस साजिश के ‘मास्टर माइंड’ कांग्रेस महासचिव अहमद पटेल थे।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वह प्रधानमंत्री एवं संप्रग अध्यक्ष से पूछना चाहते हैं कि क्या इस सबके लिए उनकी सहमति और अनुमति थी तथा इसमें उनकी भूमिका क्या थी।

 

उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक एवं दुर्भाग्यजनक है कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार और सांसदों की खरीद फरोख्त को उजागर कर ‘विसिल ब्लोअर’ का काम किया, सरकार ने उनके खिलाफ ही आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल में ठूंस दिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 18, 2011, 13:41

comments powered by Disqus