Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 12:16
अहमदाबाद : केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति राज्य से बड़ा नहीं हो सकता, हालांकि उन्होंने कहा कि यह भाजपा शासित प्रांत ‘संतोषजनक’ दर प्रगति कर रहा है।
गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की पूर्वसंध्या पर चिदंबरम ने कहा कि किसी लोकतंत्र में कोई नहीं कह सकता कि मैं राज्य हूं। कोई व्यक्ति राज्य नहीं हो सकता। लोकतंत्र आवाज की बहुलता से चलता है, किसी व्यक्ति की आवाज से नहीं। उन्होंने कहा कि परंतु गुजरात में ‘ मैं, मेरा, मैं अकेला, मैं राज्य हूं’ वाली स्थिति है। हम इस सिद्धांत में भरोसा नहीं करते।
वित्त मंत्री ने कहा कि गुजरात संतोषजनक दर से प्रगति कर रहा है, लेकिन यह सवाल उठाने की जरूरत है कि विकास समाज के सभी तबकों तक पहुंच रहा है? (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 13, 2012, 12:16