कोई हैकिंग नहीं हुई, सभी कंप्यूटर सुरक्षित: DRDO

कोई हैकिंग नहीं हुई, सभी कंप्यूटर सुरक्षित: DRDO

कोई हैकिंग नहीं हुई, सभी कंप्यूटर सुरक्षित: DRDO ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: चीनी हैकरों के सेंध लगाने की बात को डीआरडीओ ने खारिज किया है। डीआरडीओ ने कहा है कि कोई हैकिंग नहीं हुई और कोई भी खुफिया जानकारी चीनी हैकरों के हाथ नहीं लगी है। डीआरडीओ के प्रवक्ता रवि गुप्ता ने कहा कि डीआरडीओ के सभी कंप्यूटर सुरक्षित है और किसी प्रकार की हैकिंग नहीं हुई है।

हमारे सहयोगी अखबार डीएनए यह खुलासा किया है कि चीनी हैकरों ने डीआरडीओ यानी भारतीयों रक्षा अनुसंधान संस्थान की कई अहम फाइलें उड़ा ली । यह हमला मार्च के पहले हफ्ते में किया गया।

डीएनए अखबार के मुताबिक चीनी हैकरों ने डीआरडीओ के कई कंप्यूटरों को हैक कर मिसाइल कार्यकर्मों से जुड़े अहम जानकारियों को चुराया। साथ ही हैकरों ने सुरक्षा मामले संबंधी कैबिनेट समिति की सुरक्षा से संबंधित फाइलें भी उड़ा ली।

सरकार के नेशनल टेक्निकल रिसर्च ओर्गोनाइजेशन (NTRO) ने प्राइवेट साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के साथ मिलकर इस साइबर हमले का खुलासा किया है।

जांच के दौरान पता चला कि चीनी हैकरों ने डीआरडीओ के वरिष्ठ अधिकारी के इमेल आईडी को हैक कर इस घटना को अंजाम दिया गया। ईमले पर जो जानकारी आती वह कुछ सेकेंडों में चीनी सर्वर पर पहुंच रही थी।

चीनी हैकरों ने जो भी फाइल लीक की उसे चीन के गुआंगडोंग प्रांत के सर्वर पर अपलोड की गई हैं। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि इन हैकरों ने अमेरिका, रूस और दक्षिण कोरिया की भी कई अहम फाइलों में भी सेंध लगाकर उड़ाने में कामयाब रहे हैं।

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 12:11

comments powered by Disqus