कोच्चि पहुंचे इटली के रक्षा मंत्री पाओला

कोच्चि पहुंचे इटली के रक्षा मंत्री पाओला

कोच्चि : इटली के रक्षा मंत्री गियामपाओलो डि पाओला अपने देश के उन दो नौसेनिकों से मिलने आज रात यहां पहुंचे, जिन पर इस साल फरवरी में दो भारतीय मछुआरों की गोली मारकर जान लेने के मामले में मुकदमा चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि डि पाओला अफगानिस्तान से यहां आए हैं और उनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी है। सू़त्रों ने बताया कि डि पाओला आज नौसेनिकों से मिल सकते हैं। नौसेनिकों को फरवरी में गिरफ्तार किया गया था और वे जमानत पर हैं। डि पाओला दूसरी बार उनसे मिलने केरल आए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 16, 2012, 11:29

comments powered by Disqus