Last Updated: Saturday, April 27, 2013, 21:56

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान की जेलों में बंद एक-दूसरे के कैदियों की स्थिति का जायजा लेने के लिए बनायी गयी एक संयुक्त समिति के सदस्य के तौर पर भारत के दो सेवानिवृत न्यायाधीश जल्द की पाकिस्तान के लाहौर स्थित कोट लखपत जेल का दौरा करेंगे।
गौरतलब है कि कोट लखपत जेल में ही भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर कुछ अन्य कैदियों ने हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
भारत-पाकिस्तान संयुक्त न्यायिक कैदी समिति के सदस्य न्यायमूर्ति के एस गिल और न्यायमूर्ति एम ए खान और उनके पाकिस्तानी समकक्षों ने कल कराची जेल का दौरा किया था । भारतीय कैदियों की स्थिति का जायजा लेने के लिए समिति के सदस्यों ने कराची जेल का दौरा किया था।
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि समिति अगले एक-दो दिनों में कोट लखपत जेल का दौरा करेगी और वहां रखे गए भारतीय कैदियों की स्थिति का जायजा लेगी। समिति के सदस्य रावलपिंडी जेल भी जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 27, 2013, 21:56