Last Updated: Monday, January 16, 2012, 16:13
नई दिल्ली : कांग्रेस ने सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात कर कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का समर्थन किया जिन्हें उत्तर प्रदेश में पिछड़े अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण के कोटे को बढाने की योजना की घोषणा करने के लिए आयोग ने नोटिस दिया है।
पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह के नेतृतव में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को यहां मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने इस नोटिस पर पार्टी की आपत्ति के बारे में आयोग को अवगत कराया।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त तथा दो अन्य चुनाव आयुक्त इस मामले को 19 जनवरी को सुनेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुसलमानों के लिए नौ फीसदी का आरक्षण का वादा करने के कारण विवादों से घिरे कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद को दस जनवरी को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस दिया था।
कानून मंत्री ने फरूखाबाद में अपनी पत्नी लुईस खुर्शीद के लिए प्रचार करते हुए मतदाताओं से वादा किया कि चुनाव में अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मौजूदा 27 फीसदी कोटे में से पिछड़े मुसलमानों के लिए कोटा बढा कर नौ प्रतिशत कर दिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 16, 2012, 21:43