कोटा बिल पर सरकार खेल रही है डबल गेम : मायावती

कोटा बिल पर सरकार खेल रही है डबल गेम : मायावती

कोटा बिल पर सरकार खेल रही है डबल गेम : मायावतीनई दिल्ली : बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को सरकार पर आरोप लगाया कि संसद में हंगामे की आड़ लेकर वह सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण संबंधी विधेयक को लेकर ‘डबल गेम’ खेल रही है। ऐसा करके वह इसके विरोधियों को खुश करना चाहती है।

मायावती ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘ केन्द्र सरकार राज्यसभा में हंगामे के दौरान इस विधेयक को लाकर इसकी आड़ में अब डबल गेम खेल रही है। अर्थात एक तरफ तो यह विधेयक भी पास ना हो सके, तो दूसरी तरफ इस विधेयक के विरोधी लोग भी इससे नाराज ना हों सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘अगर केंद्र वास्तव में इस विधेयक को पास कराना चाहती है तो सबसे पहले सरकार को सदन को सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से चलाने का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। इसके लिए केंद्र को कोयला ब्लाक आवंटन मामले में बीच का रस्ता निकालना चाहिए जिससे भाजपा और उसके सहयोगी हंगामें को खत्म करें। क्योंकि कोयला मामला भी कम महत्वपूर्ण नहीं है।’2 बसपा प्रमुख ने कहा कि सरकार को पदोन्नति में आरक्षण का विरोध करने वालों को शांत करने का रास्ता निकालने के साथ विधेयक को लेकर उठ रहे संदेह को भी दूर करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘ अगर केंद्र सरकार इस विधेयक का पास कराना चाहती है तब उसे सत्र की अवधि को 10.12 दिन बढ़ाना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 6, 2012, 15:57

comments powered by Disqus