'कोटे पर खुर्शीद ने जो कहा, वह सही' - Zee News हिंदी

'कोटे पर खुर्शीद ने जो कहा, वह सही'



नई दिल्ली : कांग्रेस को केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के उस दावे में कोई खराबी नहीं दिखती कि उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में अगर पार्टी वहां सत्ता में आती है तो पिछड़े मुसलमानों के लिए नौ प्रतिशत कोटा मुहैया कराएगी।

 

पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा,  सलमान खुर्शीद ने जो कहा, वह सही है। उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मौजूदा कोटे में से पिछड़े मुसलमानों के लिए कोटे को बढाया जा सकता है।

 

कांग्रेस प्रवक्ता के बयान से उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मुसलमानों को आकर्षित करने की पार्टी की योजना का संकेत मिलता है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा के ठीक पहले केन्द्र सरकार ने नौकरियों और केन्द्रीय शिक्षण संस्थाओं में ओबीसी के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण के कोटे में से चार प्रतिशत कोटा मुसलमानों के लिए निर्धारित करने का निर्णय किया।

 

खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संवोधित करते हुए यह वादा किया था। वहां से उनकी पत्नी चुनाव लड़ रही हैं।   (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 18:14

comments powered by Disqus