कोडा के सहयोगी के प्रत्यर्पण से यूएई का इनकार

कोडा के सहयोगी के प्रत्यर्पण से यूएई का इनकार

कोडा के सहयोगी के प्रत्यर्पण से यूएई का इनकारनई दिल्ली : सीबीआई को उस वक्त जबरदस्त झटका लगा जब संयुक्त अरब अमीरात की एक अदालत ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा के निकट सहयोगी संजय चौधरी के प्रत्यर्पण का भारत का आग्रह ठुकरा दिया। दुबई में गिरफ्तार चौधरी कथित रूप से कोडा के संदिग्ध निवेश के पीछे है।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि अदालत ने चौधरी के प्रत्यर्पण से इनकार कर दिया जिसके बाद एजेंसी के पास भारतीय दूतावास के माध्यम से उच्च न्यायालय में अपील दायर करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।

संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने चौधरी को 9 नवंबर 2011 को गिरफ्तार किया था। और तब से सीबीआई उसे कोडा से संबंधित मामलों में अदालती कार्यवाही का सामना करने के लिए भारत लाने के लिए कोशिश कर रही है।

सीबीआई पहले ही चौधरी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुकी है। रेड कॉर्नर नोटिस अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट के निकट है।

सीबीआई झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में लौह अयस्क उत्खनन के आबंटन के मामले में तरफदारी करने के लिए मुंबई आधारित एक कंपनी से कथित रूप से 13 करोड़ रूपये की रिश्वत लेने के सिलसिले में चौधरी से पूछताछ करना चाह रही है।

एजेंसी कोडा के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति रखने के संबंध में पूछताछ के सिलसिले में भी चौधरी से पूछताछ करना चाह रही है।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार चौधरी कोडा का एक प्रमुख सहयोगी माना जाता है जिन पर धन शोधन, कर चोरी और आय से ज्यादा संपत्ति रखने का आरोप है।

सूत्रों ने बताया कि चौधरी पर लाइबेरिया और संयुक्त अरब अमीरात समेत विदेशों में अवैध निवेशों को भेजने में पूर्व मुख्यमंत्री की मदद करने का भी आरोप है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 26, 2013, 12:33

comments powered by Disqus