Last Updated: Tuesday, June 11, 2013, 16:27

नई दिल्ली: भाजपा ने कोयला ब्लाक आवंटन मामले में सीबीआई के छापों और कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल तथा पूर्व मंत्री दसारी नारायण राव के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने का स्वागत किया है। लेकिन साथ ही मांग की कि मामले की तह तक जाने के लिए इस बात का पता लगाया जाए कि आवंटन में लेन-देन का धन कहां से आया और कहां गया।
पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा कि भाजपा पूर्व कोयला मंत्री दसारी नारायण राव और कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल के यहां छापे मारे जाने का स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की शिकायत पर सीबीआई ने यह जांच शुरू की है और इस बड़े घोटाले में उसे अब यह पता लगाना चाहिए कि कोयला ब्लाक आवंटन में धन का जो लेन देन हुआ वह कहां से आया और कहां गया। उन्होंने कहा कि इसके बिना जांच बेमानी रहेगी।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के शासन में राशन कार्ड तक बिना रिश्वत के नहीं बनता है। इस मामले में यह निश्चित है कि धन सत्ताधारी पार्टी के पास गया न कि सरकार के पास। सरकार पर उन्होंने आरोप लगाया कि वह जांच में बाधाएं डाल रही है। उन्होंने कहा कि जांच यूं तो उच्चतम न्यायालय की निगरानी में हो रही है, मगर सरकार उसमें बाधाएं डाल रही है। इस घोटाले में एक पूर्व कोयला सचिव का नाम आया है लेकिन सरकार सीबीआई को उनसे पूछताछ करने की अनुमति नहीं दे रही है।
जावेडकर ने दावा किया कि इस मामले से संबंधित महत्वपूर्ण फाइलें अभी भी सरकार के पास हैं जिन्हें सीबीआई को तुरंत सौंपा जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 11, 2013, 16:27