कोयला आवंटन रिपोर्ट संबंधी कोर्ट को बताएगी सीबीआई

कोयला आवंटन रिपोर्ट संबंधी कोर्ट को बताएगी सीबीआई

नई दिल्ली : संभावना है कि सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा विवादित कोयला खदान आवंटन की सीबीआई की जांच रिपोर्ट केन्द्रीय कानून मंत्री अश्वनी कुमार के साथ साझा करने के संबंध में उच्चतम न्यायालय को सूचित करेंगे लेकिन साथ ही स्पष्ट करेंगे कि दस्तावेज में कोई परिवर्तन नहीं किया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि सीबीआई प्रमुख न्यायालय को यह भी बताएंगे कि अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने उस वक्त अपनी हद पार कर दी जब उन्होंने कहा कि राजनीतिक हलके में रिपोर्ट को किसी ने नहीं देखा है। न्यायालय के निर्देशानुसार सिन्हा अपना हलफनामा 25 अप्रैल को देंगे।

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल द्वारा न्यायालय को यह बताए जाने के बाद कि कोयला खदान आवंटन में हुई कथित अनियमितताओं की रिपोर्ट किसी के साथ साझा नहीं की गई है, सिन्हा अपना हलफनामा दायर करने के लिए निजी वकील यू. ललित की सेवा लेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 00:47

comments powered by Disqus