Last Updated: Saturday, April 13, 2013, 23:30
नई दिल्ली : कोयला घोटाला के मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित आला नेताओं ने शनिवार शाम यहां बैठक की।
कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक ऐसे समय पर हुई जब संप्रग की एक घटक राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने द्रमुक के दूर होने के संदर्भ में शीघ्र लोकसभा चुनाव होने की संभावना जताई।
एक पखवाड़े में कोर समूह की यह पहली बैठक है क्योंकि सोनिया चिकित्सकीय जांच के लिए देश से बाहर गई थीं। वह कल ही नई दिल्ली लौटी हैं। शनिवार सुबह उन्होंने बैसाखी के अवसर पर सिखों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
कोयला घोटाला इन खबरों के बाद आज फिर चर्चा में रहा कि इसकी सीबीआई जांच में सरकार ने कथित तौर पर हस्तक्षेप किया। भाजपा इसकी जांच विशेष जांच दल से कराने की मांग कर रही है।
ऐसी खबर है कि कोल ब्लाक आवंटन पर सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट को कानून मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने प्रभावित किया था। कहा जाता है कि कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने सीबीआई प्रमुख को तलब किया था और मुलाकात के बाद रिपोर्ट बदल दी गई और उसे नरम कर दिया गया।
कांग्रेस ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया और कानून मंत्री के इस्तीफे से इंकार किया है। कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा ‘कानून मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता। उच्चतम न्यायालय इस संबंध में पहले ही सीबीआई को एक हलफनामा दाखिल करने को कह चुका है। सीबीआई अपना हलफनामा दाखिल करेगी और सच सामने आएगा।’
उन्होंने इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि सीबीआई का उपयोग एक राजनीतिक हथियार की तरह किया जा रहा है। अल्वी ने कहा ‘सीबीआई एक स्वतंत्र एजेंसी है।’ राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने संप्रग पर ‘दुष्ट सरकार’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सीबीआई को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने देगी। उन्होंने कोयला घोटाले की विशेष जांच दल से जांच कराने की मांग की।
उन्होंने सरकार पर न्याय प्रक्रिया में दखलअंदाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह सीबीआई को मामले की पूरी सचाई से शीर्ष न्यायालय को अवगत कराने की इजाज़त नहीं दे रही है। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने सीबीआई रिपोर्ट की जांच करने को लेकर सरकार की आलोचना की और कहा कि यह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बचाने की कोशिश है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 13, 2013, 23:30