Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 12:49

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कोयला आवंटन घोटाले पर सरकार को आड़े हाथों लिया है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि हम कोयला घोटाले को दफन नहीं होने देंगे।
ज़ी न्यूज से खास बातचीत में येचुरी ने कहा कि सरकार इस मामले की लीपापोती करना चाहती है इसलिए हम संसद के शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि सरकार शीत सत्र बुलाने से डर रही है।
सीताराम येचुरी ने कहा कि हम तो यह शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि कोलगेट मामला कांग्रेस और बीजेपी के बीच मैच फिक्सिंग है और हम इस मामले को किसी भी सूरते हाल में दफन नहीं होने देंगे।
उन्होंने `कोलगेट` मामले की जांच सक्षम एजेंसी से कराने की मांग की। येचुरी ने कहा कि देश का पैसा हित में खर्च होना चाहिए। कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए येचुरी ने कहा कि कोलगेट मामले में 1.85 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है जो कि एक गंभीर मामला है।
कोल ब्लॉक आवंटन के मसले पर कैग की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वर्ष 2005 से 2009 के बीच नियमों को ताक पर रखकर 150 कोयले के खदान का आवंटन किया गया है। कैग ने खदान के आवंटन के पारदर्शी होने पर सवाल भी उठाए है जिसे मानने से केंद्र सरकार इंकार करती रही है।
First Published: Thursday, October 25, 2012, 12:49