Last Updated: Monday, September 2, 2013, 16:10

नई दिल्ली : कोयला घोटाले से जुडी फाइलें गायब होने को लेकर भाजपा ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से फिर जवाब मांगा। पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के ही नहीं बल्कि कोयला मंत्रालय के भी रखवाले हैं इसलिए वह जवाब देने की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते।
भाजपा के प्रकाश जावड़ेकर ने राजयसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि कोयला घोटाले की कालिख अब सरकार के चेहरे पर लग गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सदन में कहा था कि वह कोयला मंत्रालय की फाइलों के रखवाले नहीं हैं।
जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के ही नहीं, कोयला मंत्रालय के भी रखवाले हैं लेकिन वह दोनों ही काम ढंग से नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फाइलें गायब होने के मामले में उच्चतम न्यायालय ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। भाजपा नेता ने कहा कि सरकार ने फाइलें गायब होने की छानबीन के लिए जो समिति बनाई है उसमें उस संयुक्त सचिव को रखा है जो सीबीआई की ओर से अदालत में सौंपे जाने वाले हलफनामे में छेडछाड के चलते पूर्व में विवादों में आ चुका है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 2, 2013, 16:10