Last Updated: Monday, April 15, 2013, 18:50
नई दिल्ली : कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर सत्ता में बने रहने और राजनीतिक दबाव के हथियार के रूप में सीबीआई का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज कहा कि कोयला घोटाले की सीबीआई जांच में कथित हस्तक्षेप की पड़ताल के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाये और कानून मंत्री इस्तीफा दें।
मुख्य विपक्षी पार्टी ने कोयला घोटाले के संबंध में सीबीआई की बिना छेड़छाड़ वाली मूल रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और उच्चतम न्यायालय की निगरानी में इस मामले की पड़ताल के लिए ‘विशेष जांच दल’ गठित करने की मांग की।
भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने संवाददाताओं से कहा कि बिना एसआईटी गठित किए हुए इस मामले को तार्किक अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सकता है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी इस मामले में विधि मंत्री के इस्तीफे की भी मांग करती है। उन्होंने कहा कि ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि जांच से जुड़े मामलों में सीबीआई को दो जगहों पर (प्रधानमंत्री कार्यालय और विधि मंत्रालय) हाजिरी लगानी पड़ती है। ऐसी बात सामने आई हैं कि कोयला मामले में सीबीआई की रिपोर्ट को प्रभावित किया गया। सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अब तक का रिकार्ड साबित करता है कि सीबीआई को मामले की ईमानदार जांच नहीं करने दी जाएगी, इसलिए इस मामले की पड़ताल विशेष जांच दल को सौंपी जानी चाहिए।
ऐसी खबर है कि कोल ब्लाक आवंटन पर सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट को कानून मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने प्रभावित किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 15, 2013, 18:50