Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 17:16
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: कोयला घोटाले की जांच अब दागी एसपी विवेक दत्त अब नहीं करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपने फैसले में सीबीआई को इसकी मंजूरी दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को कोयला घोटाले की जांच कर रहे उसके दल से दागी एसपी विवेक दत्त को हटाने की अनुमति दी लिहाजा जांच कर रही टीम से अब वह अलग होंगे।
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2006 से 2009 के बीच कोयला ब्लॉक आवंटन की जांच कर रहे डीआईजी रविकांत को हटाने की सीबीआई की अर्जी को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम जांच दल को विस्तृत करने की सीबीआई की गुहार पर विचार कर सकते हैं क्योंकि जांच का दायरा काफी व्यापक हो गया है । सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से कहा कि कोयला घोटाले की जांच से संबंधित कोई भी जानकारी या सूचना सरकार से साझा नहीं करे।
First Published: Wednesday, July 17, 2013, 15:19